महंगाई के विरोध में सपाइयों ने नाव पर किए प्रदर्शन

चेतगंज । यूपी सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अनोखा प्रदर्शन किया। कोन ब्लाक के मलाधरपुर गांव में कार्यकर्ताओं ने गंगा नदी में प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई। प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महंगाई पर भी सरकार को घेरा और कहा कि आम आदमी पेट्रोल, डीजल, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से परेशान है। सरकार लोगों को राशन के लिए लंबी कतारों में खड़ा कर रही है जिससे गरीबों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रदेश सरकार महंगाई, स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान दे, ताकि जनता को राहत मिल सके। नौका प्रदर्शन में मुन्नी यादव, आदर्श यादव, संतोष गोयल, रामराज यादव, राममिलन यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here