ब्यूटीपार्लर में लगी आग से लाखों का सामान जल बना राख
चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवा गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में ब्यूटी पार्लर व कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख हो गया । ब्यूटी पार्लर संचलिका मालती ने चील्ह पुलिस को तहरीर दे आग लगने के कारणों का पता लगाने की गुहार लगाई है l मझगवां में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक की दुकान व बगल में सटे मकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई l जिसमें 150000 रुपए नकद, आभूषण सहित दुकान के समान कपड़ा जूता चप्पल आदि जलकर नस्ट हो गए। ब्यूटी पार्लर संचालिका मालती देवी पत्नी विजय प्रकाश ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10:00 बजे दुकान बंद करके बगल के कमरे में सोई थी l रात में रहस्यमय परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई l दुकान के आग से बगल कमरे में भी आग पकड़ ली l मंगलवार तड़के करीब 3:00 बजे ग्रामीणों ने दुकान व मकान से निकल रहे धुएं का गुबार को देख शोर मचाया l शोर सुनकर मालती की नींद उचट गई l मौके पर जाकर देखा तो दुकान और मकान दोनों जल रहे थे l ग्रामीणों ने समरसीबल पंप चालू करके घंटो मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया l तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था l मालती के अनुसार ब्यूटी पार्लर के साथ दुकान में जूता, चप्पल, कपड़े और महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन के समान सोने, चांदी के आभूषण, लैपटॉप, टीवी बिस्तर कपड़ा अनाज समेत करीब 10 लख रुपये का सामान जलकर पूरी तरह नस्ट गया। पीड़िता ने चील्ह थाने में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें