मुठभेड़ में मादक पदार्थ तस्कर और सिपाही घायल

मिर्जापुर नगर के कटरा कोतवाली, राजगढ़ थाना व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने नगर के बड़ी बसही मोहल्ले में मुठभेड़ के दौरान मादक पदार्थ के तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों तरफ से चली गोली में एक सिपाही और एक तस्कर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल तस्कर की निशानदेही पर 6.50 करोड़ रुपए मूल्य का हेरोइन बरामद किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नगर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी चौक निवासी मादक पदार्थ तस्कर नन्हे कसेरा पुत्र स्व. मुन्ना कसेरा हेरोइन की तस्करी करता है। एसपी ने एसओजी, कटरा कोतवाली पुलिस और राजगढ़ थाने की पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दी। रविवार को सुबह एसओजी को सूचना मिली कि नन्हे कसेरा अपने दो अन्य साथियों के साथ हेरोइन लेकर कहीं बेचने के लिए जा रहा है। संयुक्त टीम जब कटरा कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बसही इलाके में पहुंची तो नन्हे कसेरा व उसके अन्य दो साथी तुलसी चौक निवासी रूपा कसेरा और राजगढ़ निवासी प्रमोद सोनकर दिख गए।
पुलिस की पूछताछ में नन्हें कसेरा बड़ी बसही इलाके में छुपा कर रखी गई हेरोइन के पास ले गया। पुलिस हेरोइन बरामद करने में जुटी हुई थी। इसी बीच नन्हें ने एक स्थान से देशी तमंचा उठाया और फायरिंग कर भागने लगे। तमंचा के फायरिंग से कटरा कोतवाली में तैनात सिपाही नितेश कुमार घायल हो गए। तब पुलिस ने दौड़ा कर जवाबी फायरिंग कर नन्हें कसेरा के पैर में गोली मार दी। इससे वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने तत्काल नन्हें कसेरा और घायल सिपाही नितेश कुमार को इलाज के लिए मण्डलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं अन्य दो मादक पदार्थ तस्करों रूपा कसेरा और प्रमोद सोनकर का चालान कर दिया। कटरा कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि तीनों तस्करों की निशानदेही पर करीब 6.50 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई है। तस्करी का मुख्य अभियुक्त नन्हें कसेरा पुत्र स्व. मुन्ना कसेरा निवासी तुलसी चौक थाना कोतवाली कटरा के खिलाफ अब तक मादक पदार्थ तस्करी के छह मुकदमें दर्ज है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here