बाइकों की टक्कर में तीन जख्मी
जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बिरोही गांव के सामने गुरुवार की दोपहर बाइकों की आमने सामने टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। जिगना बारी गांव निवासी 42 वर्षीय संतोष कुमार अपनी पत्नी 40 वर्षीया पार्वती देवी को बाइक पर बैठाकर शहर में जा रहे थे। विंध्याचल निवासी 60 वर्षीय गायत्री प्रसाद लूना से बिरोही गांव जा रहे थे। शहीद गेट के सामने हुई टक्कर में गायत्री प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दंपती भी चोटिल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें