
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं को अब मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने माता विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के बाद इस सुविधा का उद्घाटन किया।मंत्री ने बिजली व्यवस्था में सुधार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जर्जर तारों और पुराने ट्रांसफॉर्मर को बदला जा रहा है। बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाने के लिए प्रमुख स्थानों को दो अलग-अलग क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा। इससे एक तरफ से बाधा आने पर दूसरी ओर से बिजली आपूर्ति जारी रह सकेगी।

शर्मा ने कुंभ मेला की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रयागराज में भव्य व्यवस्था की गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि नवरात्रि और रामनवमी पर भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी।कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या, एसपी सिटी नितेश सिंह और तीर्थ पुरोहित दिवाकर मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें