जिगना थाना क्षेत्र के लालापुर स्थित एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल का वाहन शनिवार को बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रहा था। नीबी गहरवार गांव के पास करीब डेढ़ बजे वैन का रेडिएटर ब्लास्ट हो गया। इससे चालक के पास बैठे ओम प्रताप सिंह (4) पुत्र जितेंद्र प्रताप सिंह निवासी नीबी गहरवार और कृषक यादव (4) पुत्र सुरेश यादव, निवासी आदमपुर झुलस गए। घायल ओम के पिता जितेंद्र सिंह ने पुलिस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत की है। विंध्याचल थानाध्यक्ष अमित प्रजापति ने बताया कि स्कूल वाहन का रेडिएटर फटने से दो बच्चे झुलसे हैं। उनका उपचार कराया गया है।
स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से दो बच्चे झुलसे
जिगना। विंध्याचल थाना क्षेत्र के नीबी गहरवार गांव के पास शनिवार को निजी स्कूल के वाहन का रेडिएटर ब्लाॅस्ट हो गया। इससे वैन में सवार दो बच्चे झुलस गए। परिजन दोनों बच्चों को अस्पताल ले गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सीओ विवेक जावला व थानाध्यक्ष अमित प्रजापति अस्पताल पहुंचे, लेकिन बच्चे घर जा चुके थे।
एक टिप्पणी भेजें