मारपीट के दो मामलों में आठ पर मुकदमा

हलिया। क्षेत्र के सोठिया और गड़बड़ा राजा गांव में हुईं मारपीट की घटनाओं में रविवार को पुलिस ने चार-चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सोठिया गांव निवासी गुलाब मिश्र ने दी तहरीर देकर बताया कि गांव के झल्लर मिश्रा, राधे मिश्रा, विकास व कौशल ाशनिवार को सुबह घर आकर लाठी-डंडे से पीटने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घायल की तहरीर पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इसी तरह गड़बड़ा राजा गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। राजन धरकार ने तहरीर देकर बताया कि गांव के राम कैलाश, मुंशी, सूरज, दीपक उर्फ लोरी ने उनके पिता राम नारायण पर हमला कर दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here