पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की रात विवेक का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। लुधियाना से घर पहुंची पत्नी पूजा देवी, मां सरोजा, पुत्री सपना व पुत्र एटलश शव से लिपटकर बिलखते रहे। मंगलवार को परिजनों, रिस्तेदार और गांव के लोगों ने सैन्यकर्मी की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद शवयात्रा निकली। सैन्यकर्मियों ने भी उन्हें कंधा दिया।
घाट पर वाराणसी से आए 39 जीटीसी के जवानों ने मातमी धुन बजाकर सलामी दी। इस दौरान प्रयागराज से आए एके सिंह, नागालैंड से आए सूबेदार रमेश सिंह, संगमलाल पांडेय, विक्रांत ओझा आदि मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें