क्षेत्र के गोठौरा ग्राम पंचायत के प्रधान राजेश कुमार गौतम का आरोप है कि गांव के अजय कुमार बिंद, संतोष, राजू, संजू ने गांव के संपर्क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। मौके पर पहुंचकर उन्होंने रास्ते को साफ कराया। इस बीच आरोपी जाति सूचक शब्द के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रधान पर हमले के मामले में चार पर केस
अदलहाट। क्षेत्र के गोठौरा गांव के प्रधान पर होली के दिन गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने रविवार को पीड़ित ग्राम प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें