ट्रक में पीछे से घुसी बाइक, सवार युवक की मौत

चेतगंज । चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-औराई मार्ग पर चील्ह चाराहे के पास मंगलवार की रात करीब 11:बजे ट्रक से टकराकर बाइक सवार 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्रयागराज जनपद के कौड़ियारा थाना क्षेत्र के सोढीया गांव निवासी 26 वर्षीय शैलेंद्र कुमार तिवारी पुत्र पारसनाथ तिवारी मंगलवार को अपने किसी कार्य से वाराणसी गए थे l वाराणसी से रात में लौटते समय चील्ह चौराहे के पास पहुंचे l इसी समय आगे से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया l जिससे ट्रक के पीछे-पीछे चल रहे शैलेन्द्र बाइक सहित ट्रक से टकरा गए l धक्का लगते ही सड़क पर गिर कर जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए l सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया l साथ ही गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र को एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचवाया l जहां देखते ही डॉक्टरों ने शैलेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here