समान विचारधारा वाली पार्टियों से हाथ मिलाएंगे : स्वामी प्रसाद

कलवारी/लालगंज। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवान भुखमरी के कगार पर हैं। नई शिक्षा नीति गरीबों को शिक्षा से वंचित कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों से हाथ मिलाएंगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को कलवारी चौराहे पर सामाजिक परिवर्तन यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित किया। इसके बाद लालगंज के कठवार में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से बनीं सरकारी संस्थाओं को उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं में गरीबों की भागीदारी नगण्य रह गई है। एससी-एसटी वर्ग के लोगों को नई शिक्षा नीति के कारण उच्च शिक्षा से वंचित कर बेरोजगारी की खाई में धकेला जा रहा है
स्वामी प्रसाद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से यह सरकार आई है, तब से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ गई है। सरकार अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए हिंदू-मुस्लिम और औरंगजेब जैसे मुद्दों को उछाल रही है। गठबंधन के सवार पर उन्होंने कहा कि 2027 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों से हाथ मिलाएंगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुरेश चंद्र मौर्य, जिला अध्यक्ष हरिशंकर मौर्य, लालता प्रसाद मौर्य, नानक प्रसाद मौर्य, राम भरोसा मौर्य, रामकृपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here