पंचायत भवन और कोटे के ताले चटकाए

जमालपुर। क्षेत्र के मदरा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने पंचायत भवन के कमरे का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान और राशन की दुकान से करीब 75 क्विंटल खाद्यान्न उठा ले गए। शनिवार को सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।
क्षेत्र के मदरा गांव के पंचायत भवन में घुसे चोर कमरे का ताला तोड़कर कंप्यूटर, इनवर्टर, बैटरी, सोलर पैनल उठा ले गए। वहीं, कोटेदार सुशीला सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पंचायत भवन के अतिरिक्त कक्ष में उसकी सरकारी राशन की दुकान है। चोर दुकान का ताला तोड़कर करीब 35 क्विंटल चावल, 40 क्विंटल गेंहू, एक क्विंटल चीनी उठा ले गए। बताया कि मार्च का राशन वितरित करने के लिए अतिरिक्त कक्ष में रखा था। थानाध्यक्ष विजय सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक सप्ताह पहले भदावल पंचायत भवन में हुई चोरी का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here