आठ माह की गर्भवती प्रेमिका चार दिनों से प्रेमी के दरवाजे पर बैठी


हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ माह की गर्भवती युवती प्रेमी के दरवाजे चार दिनों से डेरा डालकर बैठी है। उसे पास-पड़ोस के लोगों द्वारा भोजन मुहैया कराया जा रहा है
थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक पर गांव की ही युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप है। युवती की तहरीर पर 30 अगस्त 2024 को मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। जेल से छूटकर घर आने के बाद युवती ने आरोपी के घर के सामने खुले आसमान की नीचे बैठकर डेरा डाल दिया। युवती ने बताया कि वह आठ महीने की गर्भवती है। पिता भी घर में रहने नहीं दे रहे हैं। मामले में शादी के नाम पर धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाने, जान से मारने की धमकी देने पर केस दर्ज किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने पर भी पिता के घर जाने को तैयार नहीं है। युवती को न पिता ही रखने को तैयार है न प्रेमी रखने को तैयार है। ऐसी स्थिति में खुले आसमान के नीचे जीवन बीता रही है। सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। इस मामले में पूर्व में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अगर पिता उसे नहीं रख रहे हैं, तो नारी निकेतन में भेजा जाएगा, ताकि उसकी सुरक्षा हो सके

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here