सेमरी मगरदा निवासी सर्जन सिंह 27 अक्तूबर 2024 को जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव में 50 किलो गांजा बरामद होने के मामले का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने आरोपी की कार बरामद की थी, लेकिन वह फरार चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर शनिवार शाम जिगना थाने की पुलिस ने गांव में मुनादी कराते हुए आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। नोटिस में कहा गया है कि यदि आरोपी एक महीने के अंदर अदालत में पेश नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय से आरोपी की तलाश की जा रही है। अब कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
गांजा तस्कर के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया
लालगंज। क्षेत्र के सेमरी मगरदा गांव में रविवार को पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में फरार आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है
एक टिप्पणी भेजें