चार आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा

हलिया। क्षेत्र के जंगल में युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का वीडियो वायरल होने के बाद पीडिता मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट और उसके बयान के आधार पर पुलिस ने बुधवार को चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
16 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुुआ था, जिसमें एक युवती के साथ तीन युवक दुष्कर्म का प्रयास कर रहे थे। वहीं, चौथा आरोपी घटना का वीडियो बना रहा था। मामले में छेड़खानी, आईटी एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी पिंटू पाल को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में दो आरोपी दीपक भट्ट और विवेक पाल निवासी सोनगढ़ा भी गिरफ्तार किए गए, जिन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया। चौथा आरोपी आजाद अभी फरार चल रहा है।
मंगलवार को हलिया पुलिस मध्य प्रदेश से पीड़िता और उसके परिजनों को लेकर आई थी। उसका मेडिकल कराने के साथ बयान दर्ज किए गए। मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर बुधवार को पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई है। चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here