सीओ ऑपरेशन मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेमरी जंगल में कुछ लोग पशुओं को इकट्ठा कर पिकअप पर लाद रहे हैं। इसके बाद अदलहाट थानाध्यक्ष अमित मिश्रा और राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल अपनी टीम के साथ सेमरी जंगल में पहुंच गए। पुलिस को देख तस्कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो एक तस्कर ने तमंचे से फायर कर दिया।
पुलिस ने भी बचाव करते हुए फायरिंग की, जिससे एक तस्कर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल तस्कर सलीम कुरैशी, निवासी गढ़ौली, थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उसके दो साथियों दीपक लाल गुप्ता उर्फ किशमिश लाल, निवासी जमुआ बाजार, कछवा थाना और अंसार, निवासी गड़ौली, थाना अदलहाट को पीछा कर दबोच लिया। तस्करों का एक साथ भागने में सफल रहा।
एक टिप्पणी भेजें