विधान परिषद समिति के सभापति और सदस्य ने किया मां का दर्शन
विन्ध्याचल। उत्तर प्रदेश विधान परिषद समिति के सभापति एवं सदस्य ने मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन पूजन किए। विधान परिषद समिति के सभापति बृजेश सिंह उर्फ प्रिंशु एव सदस्य डॉ. जयपाल सिंह शाम 6:00 बजे पुरानी वीआईपी मार्ग से मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचकर विधि विधान से पूजन किए। सभापति बृजेश सिंह ने बताया कि यह विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद ,नगर निकाय एवं जिला पंचायत के अंतर्गत अनियमिताओं पर अंकुश लगाने वाली समिति है। रविवार को इन सभी विभागों के साथ बैठक किया जाएगा। रविवार को सुबह 11 बजे बैठक होगी। इस दौरान डीएम प्रियंका निरंजन, अपर जिला अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह और उप जिलाधिकारी गुलाबचंद मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें