थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विधवा महिला मड़िहान तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पीड़िता ने एसडीएम मड़िहान को पत्रक सौंप कर बताया कि 28 मार्च की रात लगभग दस बजे चार पहिया सवार आधा दर्जन लोग घर पर पहुंचे और दरवाजा पीटने लगे। बहू ने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही मनबढ़ घर में घुस गए और बहू के साथ छेड़खानी करने लगे। अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। शोरगुल सुनकर घर के अन्य सदस्य तथा आस पास के लोग पहुंच गए। मनबढ़ तमंचा सटाकर आभूषण छीन लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध राजगढ़ थाना व एसडीएम को पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने राजगढ़ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन स्थानीय पुलिस दो दिन बाद भी मनबढ़ों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला कर्मचारी के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास
राजगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के एक बाजार स्थित महिला कर्मचारी ने मनबढ़ों पर घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास व तमंचा सटाकर आभूषण छिनने का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से सुनवाई न होने पर एसडीएम को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें