विंध्य काॅरिडोर में लगाई जाएंगी देवी-देवताओं की मूर्तियां

 विंध्य काॅरिडोर को अब सजाने का काम शुरू हो रहा है। काॅरिडोर के परिक्रमा पथ पर 4.52 करोड़ रुपये से देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।


पूरे परिक्रमा पथ पर 30 मूर्तियां लगाई जाएंगी। इसके लिए गुजरात के बड़ौदा से धातुओं की मूर्तियां मंगाई जा रही हैं।
विंध्याचल में विंध्य काॅरिडोर को भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है। 331 करोड़ की परियोजना के तहत ज्यादातर काम हो चुके हैं। अब कॉरिडोर के परिक्रमा पथ पर देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। गुजरात के बड़ौदा से धातु निर्मित 30 मूर्तियां मंगाई जाएंगी। अभी 20 मूर्तियों का ऑर्डर दिया गया है। 10 मूर्तियां का अंतिम चयन अभी नहीं हो पाया है। कार्यदायी संस्था यूपी पीसीएल के अधिकारी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि कॉरिडोर में मूर्तियां स्थापित करने का काम अप्रैल में शुरू हो जाएगा। फिलहाल 20 मूर्तियों के लिए स्थान का निर्धारण किया जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here