चंदौली के इलिया थाना क्षेत्र के वस्तुवां गांव निवासी कन्हैया त्रिपाठी (45) अपनी पत्नी सोनावती (40) के साथ गोठौरा गांव निवासी अपने रिश्तेदार संजय दुबे के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। अदलहाट के पथरौरा मिल पर प्राइवेट वाहन से आए थे। वहां से दोनों गोठौरा गांव पैदल जा रहे थे।
बाइक एजेंसी के पास पीछे से किसी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे सोनावती की मौके पर मौत हो गई जबकि कन्हैया घायल हो गए। मृतका दुर्गावती बालिका इंटर काॅलेज इलिया चंदौली में प्रधानाचार्या के पद पर तैनात थीं। घटना की जानकारी पाकर गोठौरा गांव के रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से सोनावती देवी की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें