बाहर से दवा मंगाने पर डॉक्टर को हटाया

राजगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में तैनात फार्मासिस्ट की भतीजी के लिए इलाज के लिए शनिवार की रात बाहर से 3500 रुपये की दवा मंगवाई। मामले की शिकायत मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने चिकित्सक पर को आकस्मिक ड्यूटी से हटा दिया है। साथ ही सभी डॉक्टरों को बाहर की दवाएं लिखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी हैं 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में रात में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक मरीजों से बाहर से दवाइयां मंगलवाते हैं। शनिवार की रात क्षेत्र के करौदा गांव की एक महिला को लेकर परिजन इमरजेंसी में पहुंचे। आरोप है कि इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाॅ. अजित केशरवानी ने सादे पर्ची पर दवाएं लिखकर मेडिकल स्टोर से लाने को कहा। परिजन 3500 रुपये की दवा लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे।
यह देख अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत मरीज के चाचा ने पूछताछ की तो डॉक्टर ने उन्हें डांटकर चुप करा दिया। इससे नाराज कर्मचारियों ने चिकित्सा प्रभारी से कार्रवाई की मांग की। इस पर उन्होंने डॉक्टर को इमरजेंसी ड्यूटी से हटा दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन कश्यप ने बताया कि बाहर के दवाएं मंगाने पर डॉ. अजित केशरवानी को इमरजेंसी ड्यूटी से हटा दिया गया है। सभी डॉक्टरों को बाहर से दवा न लिखने की हिदायत दी गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here