राजगढ़ थाना क्षेत्र के खटखरिया गांव निवासी विनोद यादव 25 और प्रदीप यादव 18 सोमवार की रात बाइक से राजगढ़ की तरफ जा रहे थे। बघौड़ा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गई, जहां से चिकित्सक ने ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
क्षेत्र के बघौड़ा गांव के पास सोमवार की रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाा गया, जहां से डॉक्टर ने ट्राॅमा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया
एक टिप्पणी भेजें