जसवां गांव निवासी सुभाष (23) रविवार के शाम घर से बाइक लेकर इमलिया चट्टी की ओर जा रहा था। जैसे ही भगौती देई पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि तभी तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुभाष को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही पास के गांव में मौजूद परिजन सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
अहरौरा मार्ग पर भगौती देई पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
एक टिप्पणी भेजें