नवरात्र में परिक्रमा पथ के अलावा मंदिर जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं को कड़ी धूप से बचने के लिए टेंट लगा दिया गया है। पुराने वीआईपी मार्ग, नए वीआईपी मार्ग, पक्का घाट मार्ग और सदर बाजार कोतवाली मार्ग पर टेंट लगाया गया है। श्रद्धालुओं के पैर न जलें, इसलिए गंगा घाट से मंदिर जाने वाले मार्ग पर छाया के साथ मैट बिछाई गई है। जगह-जगह ठंडे पानी का प्रबंध किया गया है।
विंध्यधाम में उमड़ेंगे आस्थावान, होटल और धर्मशालाओं के कमरे भरे
विंध्याचल। वासंतिक नवरात्र की पूर्व संध्या पर शनिवार को मां विंध्यवासिनी का दरबार रंग बिरंगी लाइट से जगमग हो गया। रविवार से मां की विशेष आराधना होगी। आदि शक्ति के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। पुलिस और प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। वहीं, साधकों ने डेरा डाल दिया है। मेला क्षेत्र में ज्यादातर होटल और धर्मशालाओं के कमरे बुक हो गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें