पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस में विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट सुरेंद्र कुमार राय ने दोषी जुमराती निवासी अहरौरा को तीन वर्ष की कारावास सजा सुनाई। अर्थदंड अदा न करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी
छेड़खानी के दोषी को तीन साल की सजा
अहरौरा थाने में नौ वर्ष पहले दर्ज छेड़खानी के मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने दोषी को तीन वर्ष की कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दोषी पर 2500 रुपये का अर्थदंड लगाया। अहरौरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने चार नवंबर 2016 को थाने में तहरीर देकर नाबालिग बहन के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था।
एक टिप्पणी भेजें