तीन महीने से अंगूठा लगवाकर नहीं दे रहे राशन

मिर्जापुर। जिले की चारों तहसील पर सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मड़िहान तहसील में कुड़ी गांव की सिंगारी ने अफसरों को बताया कि तीन महीने से ई-पास मशीन में अंगूठा लगवाकर कोटेदार उसे राशन नहीं दे रहा है। जिले में कुल 230 शिकायतें आईं, जिनमें से सिर्फ 21 का निस्तारण हुआ।
सदर तहसील में एडीएम शिवप्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। यहां 85 मामले आए, जिनमें से 12 का निस्तारण हुआ। एसडीएम गुलाबचंद्र, सीओ सदर अमर बहादुर, तहसीलदार हेमंत कुमार आदि थे। मड़िहान में सीडीओ विशाल कुमार ने जनता की शिकायतें सुनीं। उन्होंने सीडीओ ने जिला पूर्ति अधिकारी को कुड़ी गांव की सिंगारी की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया। यहां 43 शिकायतें आईं, जिनमें से पांच का समाधान मौके पर हुआ। ज्यादातर मामले राजस्व, विकास विभाग व पेयजल से संबंधित रहे। इस दौरान सीएमओ सीएल वर्मा, एसडीएम सौम्या मिश्रा, सीओ ऑपरेशन मुनेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
चुनार: सक्तेशगढ क्षेत्र के बल्लीपुर गांव के डॉ. रामदुलार सिंह पराया ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके गांव में बंजर, नाले की जमीन और चकरोड़ पर अतिक्रमण कर लिया गया है। यहां 49 शिकायतें आईं, जिनमें से दो का निस्तारण हुआ। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह, पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव, नायब तहसीलदार गरिमा अधिशासी अधिकारी राजपति बैस, एसडीओ विद्युत जयकार पटेल मौजूद रहे।
लालगंज: एडीएम भू-राजस्व सत्य प्रकाश सिंह ने शिकायतें सुनीं। यहां कोलकम कला के रमाशंकर पटेल ने सीमांकन कराने तो गोडर निवासी सोमवरिया ने भूमिधरी पर अवैध निर्माण रोकने की गुहार लगाई। नेवढिया के सुरेश कुमार ने अतिक्रमण की शिकायत की। मझियार निवासी राजकुमार पाल ने वन विभाग पर उनकी भूमि पर खोदाई कराने का आरोप लगाया। यहां 53 शिकायतें आईं, जिनमें दो का निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, हसीलदार तरुण प्रताप सिंह, बीडीओ शैलेंद्र सिंह आदि थे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here