पंखे के हुक में साड़ी का फंदा लगा विवाहिता झूली, मौत

जिगना, विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत कामापुर कला गांव के लेहड़िया मजरा में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया। गांव निवासी सुग्रीव पाल की पत्नी 25 वर्षीया अनीता पाल का शव पंखे के हुक से साड़ी के फंदे के सहारे लटकता मिला। सोमवार की शाम काफी देर तक विवाहिता का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन नौ बजे रात रौशनदान से अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस को सूचना दिए बगैर दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतार लिया। इस दौरान किसी पड़ोसी ने दूरभाष से विवाहिता के मायके वालों को सूचना दिया। रात में शव की अंत्येष्टि संस्कार करने से मायके वालों ने मना कर दिया। मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नायब तहसीलदार सदर अरविंद पांडेय की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया। मृतका दो माह की एक बच्ची की मां थी। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के रैपुरी गाँव निवासी मृतका के चाचा रमाशंकर पाल ने बताया कि दो साल पहले भतीजी की शादी हुई थी। क्यों और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। चौकी इंचार्ज आनंद शंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here