श्रीराम कथा सुनने से कलयुग में मानव का होगा उद्धार
चेतगंजl क्षेत्र के तिलठी में चल रहे धर्म सम्मेलन में रामकथा के तीसरे दिन बुधवार को जौनपुर से पधारे कथावाचक पं. प्रकाश चंद्र पांडेय विद्यार्थी ने कहा कलयुग में मानव जीवन का कल्याण श्रीरामचरितमानस से ही हो सकता है। उन्होंने प्रभु श्रीराम के फुलवारी प्रसंग की मनोहर व्याख्या करते हुए बताया कि किस तरह मार्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अपने भाई लखन लाल के साथ गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए पुष्प वाटिका में गए l वाटिका में माता जानकी से उनकी नज़र मिली l अगर आज के परिवेश में युवा उन प्रसंगों का अनुशरण करें तो एक बेहतरीन भविष्य का निर्माण हो सकता है l और आने वाले समय में पुनः रामराज्य की स्थापना सम्भव है। प्रभु श्री राम की कथा सुनकर कथा प्रेमी भावुक हो गए l इस अवसर पर रुद्रप्रसाद उपाध्याय, राजनाथ चौबे,आशुतोष उपाध्याय,विक्कू दुबे, टोनी दुबे, आदित्य दुबे के अलावा बड़ी संख्या श्रोता रहे।
एक टिप्पणी भेजें