दो मंदिरों से छह घंटे, दानपात्र और नकदी चोरी


जिगना। विंध्याचल थाना क्षेत्र के विरौरा स्थित बाच्छी बाबा मंदिर और उससे सटे शंकर मंदिर से चोर सोमवार की रात पीतल के छह घंटे, दानपात्र और नगदी समेत लाखों रुपये का सामान ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। एक महीने पहले जिगना क्षेत्र में 10 से ज्यादा मंदिरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं, जिनका खुलासा नहीं हो पाया।
विरौरा में एक ही परिसर में बाच्छी बाबा और शंकर भगवान के मंदिर हैं। मंदिर के पुजारी लवकुश शुक्ल ने बताया कि सोमवार की शाम को आरती के बाद मंदिर बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे मंदिर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। चोरी मंदिर में लगा एक क्विंटल 2 किलो का पीतल का बड़ा घंटा, पांच-पांच किलो के दो घंटे, इन्वर्टर, बैटरी और सीसीटीवी कैमरे के उपकरण के अलावा दो दान पात्रों को तोड़कर नगदी ले गए। इसके अलावा शंकर जी के मंदिर से पांच-पांच किलो के तीन घंटे और दान पात्र चोर उठा ले गए। तीनों दान पात्र डेढ़ साल से नहीं खोले गए थे। पुजारी ने बताया कि दो महीने पहले भी करीब 50 हजार का सामान चोरी हुआ था। वहीं, विंध्याचल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चोरी के मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here