विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर कोईरान बस्ती निवासी 56 वर्षीय बाबा लाल मौर्य पुत्र श्याम लाल मौर्य मंगलवार की सुबह घर से सामान लेने के लिए शिवपुर बाजार के लिए निकले थे। जैसे ही शिवपुर रेलवे फाटक के पास पहुंचे। वह नई रेल लाइन पार करने लगे। तभी मालगाड़ी ट्रेन आ गई। बाबा कुछ समझ पाते, तब तक ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के बमबम मौर्य ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया। मृतक बाबा लाल को दो पुत्र हैं। अभी दोनों की शादी नहीं हुई है। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें