धुमक्खियों के हमले से दिव्यांंग समेत तीन जख्मी

चुनार। तहसील परिसर में बुधवार की शाम मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, दिव्यांग समेत तीन लोगों को मधुमक्खियों ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। तहसील परिसर में स्थित पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा है
शाम को पेड़ पर बंदर के उछलने से मधुमक्खियां भड़क गईं और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इससे अधिवक्ता, वादकारी, कर्मचारी और दुकानदार इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान ऐबकपुर मोहाना निवासी दिव्यांग पप्पू (60) के अलावा तहसील परिसर में दाना बेचने वाले मोहाना निवासी कोमल (25) और फोटो स्टेट की दुकान के संचालक कान्हा यादव (26) मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए। पप्पू भाग नहीं सका, जिस कारण उस पर मधुमक्खियों का झुंड देर तक हमला करता रहा। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। माहौल शांत होने पर अधिवक्ताओं ने पप्पू को अस्पताल पहुंचाया

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here