विंध्याचल में नगर पालिका के 200 सहित अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाए गए हैं। दीवान घाट, पक्का घाट व अखाड़ा घाट पर सफांई हो रही है। जेसीबी से कूड़ा हटाया जा रहा है। गंगा घाटों पर 180 अस्थायी शौचालय बनाए जा रहे हैं।
मेला क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व एलईडी बल्ब लगाए जा रहे हैं। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के पास एक मोबाइल शौचालय भी लगाया जाएगा। नवरात्र के दौरान मेला क्षेत्र में 24 घंटे सफाई के लिए कर्मी तैनात रहेंगे। मेला क्षेत्र के सभी ट्यूबवेल व मिनी ट्यूबवेलों की जांच कराई जा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि मेले की तैयारी में नगर पालिका की टीम लगी हुई है। निर्धारित समय तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए चार अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर तैयार है। जर्जर तार व पोल बदले जा रहे हैं। विंध्याचल उपकेंद्र से निकलने वाली सभी 11 केवी फीडर को दुरुस्त कराया जा रहा है। ट्रांसफार्मरों की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें