अलग-अलग दुर्घटना में युवक- युवती घायल, गंभीर
हलिया, थाना क्षेत्र के हलिया गाँव में रविवार को छत पर मोबाइल फोन देखने के दौरान गिरने से एक महिला घायल हो गई l जबकि दूसरी घटना में ट्रैक्टर के धक्का से एक व्यक्ति घायल हो गया l दोनों घायलों को परिजन आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए l जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के हलिया गाँव निवासी 35 वर्षीय रघुनाथ मौर्य किसी कार्य जा रहे थे l घर से थोड़ी दूर पर ट्रैक्टर से धक्का लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए l वही दूसरी घटना में अलीम खान की 22 वर्षीय पुत्री करिश्मा बानो घर के छत पर मोबाइल चलाते समय छत से नीचे गिर गई l जिससे अलीम के रीढ़ की हड्डी सहित पूरे बदन में गम्भीर चोट आ गई l परिजन दोनों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहाँ दोनों का उपचार के बाद वेहतर उपचार के लिये चिकित्सक ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में डाक्टर विवेक खरे ने बताया कि दोनों घायलों को गम्भीर चोट होने के कारण मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें