दान पेटीका तोड़ एक लाख नकदी तीन पीतल का घंटा चोरों ने उड़ाया
जिगना । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बिरौरा गांव स्थित बाछी बाबा मंदिर का सीसीटीवी कैमरा तोड़कर चोरों ने दान पेटिका में रखा एक लाख नकदी समेत ढाई लाख का सामान पार कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुजारी लवकुश शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को सुबह पांच बजे जब वह आरती-पूजन के लिए मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा पड़ा था। मोटी सरिया काटकर पीतल के पांच वजनदार घंटा और दानपेटिका में रखा एक लाख रुपये चुरा लिया l खाली मिली। सीसीटीवी कैमरा तोड़कर इनवर्टर बैट्री,डीवीआर भी चोरों ने उड़ा ले गए। पुजारी ने बताया कि कुल ढाई लाख का सामान चोरी चला गया। कोतवाली प्रभारी अमित प्रजापति ने बताया कि तहरीर मिली है। घटनास्थल पर जांच-पड़ताल किया गया है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुजारी ने बताया कि मनौती पूरी होने पर यहाँ भक्तजन पीतल का घंटा चढ़ाते है। तीन साल के अंदर नौ बार चोरी की घटना के चलते श्रद्धालुओं में गहरा रोष व्याप्त है
एक टिप्पणी भेजें