बंजारी जंगल में तीन दिनों से लगी आग हुई बेकाबू

हलिया। ड्रमंडगंज वन रेंज के बंजारी कलां जंगल में तीन दिनों से लगी आग बेकाबू होती जा रही है। वनविभाग की टीम एक जगह आग बुझा रही तो तेज हवा के चलते दूसरे स्थान पर आग धधकने लगती है। आग से हजारों पेड़-पौधे राख हो चुके हैं। वहीं, वन्य जीवों की जान का खतरा बढ़ता जा रहा है।
बृहस्पतिवार को बंजारी कलां वनक्षेत्र के लावादह और गरियरवा जंगल में भीषण आग लग गई थी। वन विभाग की टीम शुक्रवार देर रात लावादह और गरियरवा जंगल की आग पर काबू पा लिया था लेकिन शनिवार को सुबह सुइया जंगल में भीषण आग लग गई। बंजारी कलां के सुइया जंगल में लगी आग को बुझाने में वन विभाग की टीम जुटी हुई है। तेज हवाओं के चलते आग जंगल में तेजी से फैलती जा रही है। सुइया जंगल में पांच सौ मीटर के दायरे में आग फैल चुकी है। आग से वन संपदा की भारी क्षति हो ही है। वहीं, पशु-पक्षी अपनी जान को बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। वनदरोगा अभिषेक सिंह, वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी, सर्वेश्वर पटेल टीम के साथ आग बुझाने में जुटे हुए हैं। तेज़ हवाओं के चलते आग काबू में नहीं आ रही है।
वन दरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि 27 मार्च को मध्य प्रदेश के जंगल में लगी आग यहां तक पहुंच गई थी। बंजारी कलां के लावादह और गरियरवा जंगल में लगी आग को बुझा ली गई है। शनिवार को सुबह सुइया जंगल में आग लग गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here