प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति अपने छोटे भाई की साली से प्रेम करता था, जिसकी शादी जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसकी साली बच्चों की मां है। सोमवार की रात प्रेमी महिला से मिलने के लिए उसके आया। परिवार के लोगों को भनक लगी तो घर का दरवाजा बंद पर पुलिस बुला ली। मंगलवार को दोपहर बाद तक चली पंचायत में महिला ने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। अंत में वह अपने एक छोटे बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ चली गई। प्रेमी भी शादी शुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती है
प्रेमी के साथ गई सात बच्चों की मां
जिगना। क्षेत्र के एक गांव में सात बच्चों की मां से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पंचायत हुई तो महिला प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इसके बाद वह प्रेमी के साथ चली गई।
एक टिप्पणी भेजें