गंगा में कूदे युवक का शव घोड़ा घाट से बरामद

चुनार,  पक्का पुल से गंगा में कूदे युवक का तीसरे दिन गुरुवार को आराजी लाइन सुल्तानपुर घोड़ा घाट से शव बरामद हुआ। युवक की बाइक पक्का पुल से बरामद हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि मंगलवार की रात मेड़िया गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक उर्फ गोलू पक्का पुल से गंगा में कूद गया था। युवक की बाइक पुल से बरामद हुई थी। युवक ने गंगा में कूदने से पहले अपनी बाइक की चाबी के छल्ले में एक पर्ची पर मोबाइल नंबर लिख कर छोड़ दिया था। जो उसके वाराणसी निवासी मामा का था। मोबाइल नंबर के आधार पर युवक की पहचान हुई थी। रात में ही घरवालों को सूचना दी गई। गंगा में जब युवक कूदा तो वहां रात में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने रात लगभग एक बजे अभिषेक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों को लगाकर तलाश शुरु कराई। तीन दिनों तक तलाश का क्रम जारी रहा।
तीसरे दिन युवक का शव आराजी लाइन सुल्तानपुर घोड़ा घाट से बरामद हुआ। युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अभिषेक दो भाई में बड़ा था। टेम्पो चलाकर अपनी आजीविका चलाता था। युवक ने किस कारणवश ऐसा कदम उठाया? कुछ पता नहीं चल सका।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here