तालाब में उतराया मिला युवक का शव

अदलहाट। क्षेत्र के कोलना गांव स्थित शिव तालाब में बुधवार की दोपहर युवक का उतराया शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के कोलना गांव में भगवती मंदिर के सामने शिव तालाब है। तालाब किनारे के किनारे बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे जलकुंभी के बीच ग्रामीणों को एक कपड़ा दिखाई पड़ा। जब पास जाकर देखा तो युवक का शव था। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। वहीं शव मिलने की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के ही 45 वर्षीय अदेव पटेल उर्फ मटुक के रुप में की। मृत युवक के बड़े भाई चंद्रभूषण पटेल ने तहरीर देकर बताया कि छोटा भाई अदेव पटेल गांव में ही काम करता था। बीते 10 मार्च की देर शाम से वह गायब था। कुछ ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह उसे देखा था। बुधवार की दोपहर अदेव का शव गांव के भगवती मंदिर के सामने शिव तालाब में उतराया मिला। आशंका हैकि उसकी मौत तालाब में डूबने से हुई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। मृतक अदेव चार भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों के अनुसार मृत युवक की पत्नी 15 वर्ष से झारखंड में रहकर नौकरी करती है। एक बेटी है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की तालाब में डूबने से मौत प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी 

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here