मिर्जापुर में युवक की संदिग्ध परिस्थिती में मौत:नीम के पेड़ पर लटका मिला शव, लाश के पास धनुष- बाण और त्रिशूल मिले

मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। अहुगी कला गांव के सीवान में शनिवार शाम को एक नीम के पेड़ पर 25 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बरी गांव निवासी फूलचंद के पुत्र भीम के रूप में हुई है।घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक का शव पेड़ पर मफलर से बने फंदे में लटका मिला। मृतक ने लाल रंग की शर्ट और सफेद पैंट पहन रखी थी। घटनास्थल पर युवक के पास जमीन पर धनुष-बाण और त्रिशूल भी बरामद हुए हैं।थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here