क्षेत्र की महिला ने आरोप लगाया था कि करौदिया गांव निवासी रवि कोल उसकी बेटी से प्रेम करता था। 17 मार्च को उसकी बेटी घर में किसी को बताए बिना से मध्य प्रदेश के सीधी अपने प्रेमी से मिलने चली गई थी। बेटी को बस में सवार होते देख रवि का पिता पप्पू कोल भी सीधी पहुंच गया।
वहां उसने मेरी बेटी की शादी अपने बेटे के साथ कराने का वादा किया। इसके बाद बेटी को घर पहुंचाने के बहाने बाइक से लेकर चल दिया। रास्ते में उसने मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया था।
एक टिप्पणी भेजें