न्यायालय के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज

हलिया, थाना क्षेत्र के तीता गांव निवासी एक महिला ने पति के मौत के बाद न्यायालय के आदेश पर दो नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तीता गांव की सविता कोल ने न्यायालय में याचिका दाखिल कर 14 नवंबर को 7 बजे देर शाम पड़ोसी गांव हरबरा निवासी लवलेश कोल तथा छोटेलाल सहित तीन अज्ञात रात मेरे घर आए और पति सत्यपाल को बुलाकर ले गए l सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पति पटपरिया नाले के पास मृत अवस्था में पड़े हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई l शव का पोस्टमार्टम के बाद 19 नवंबर को हलिया थाने में मृतक पति सत्यलाल की हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई,लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा l न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को देर शाम हलिया पुलिस ने हरबरा गांव निवासी लवलेश कोल व छोटेलाल सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर लवलेश कोल व छोटेलाल सहित तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here