विंध्य कॉरिडोर के प्रमुख मार्गों पर जिलाधिकारी ने वाहन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। बुधवार को देर शाम सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए एक कार मुख्य गेट से मंदिर तक जा पहुंच गई। तेज रफ्तार कार भिखारी पड़री थाना निवासी राकेश कुमार यादव (35) को टक्कर मारते हुए कार मोमोज की दुकान से जा टकराई।
मोमो लेने दुकान पर पहुंचा आकाश कुमार (4) भी कार की चपेट में आ गया। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए।
वहीं, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। काॅरिडोर के मुख्य गेट से वाहनों का प्रवेश वर्जित है। इसके बाद भी तेज रफ्तार कार के अंदर तक पहुंचने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें