क्षेत्र के रामनगर सिकरी गांव निवासी जितेंद्र कुमार जोशी (30) का रविवार की शाम को किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद वह घर से निकल गया। देर रात न आने पर परेशान परिजन खोजबीन करने लगे। सोमवार की सुबह चार बजे तोसवा गांव के पचपुलवा के पास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने शव देखा तो पड़री पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवके के परिजनों को हादसे की जानकारी मिली। परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त राम प्रसाद ने पुत्र जितेंद्र के रूप में की। मृतक की पत्नी जीरा देवी का रो-रोकर हाल-बेहाल था। जितेंद्र के एक बेटा और एक बेटी है। वह सूरत में निजी कंपनी में नौकरी करता था। पड़री थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
पड़री। क्षेत्र के तोसवा गांव के पचपुलवा के पास सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें