बिजली चेकिंग के दौरान जेई पर अभद्रता का आरोप

मिर्जापुर। जिले के चुनार क्षेत्र के भरेहठा गांव में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर लवकुश यादव व संविदा कर्मचारी पर ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। गांव निवासी परमानंद विश्वकर्मा ने अधिशासी अभियंता को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि 23 मार्च को जेई व उनकी टीम शराब के नशे में गांव में बिजली चेकिंग करने पहुंची। जब ग्रामीणों ने नशे की हालत में चेकिंग करने पर आपत्ति जताई, तो टीम ने जबरन उनके घर में घुसकर महिलाओं से दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित ने 112 नंबर पर काल किया, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी स्थानीय चौकी प्रभारी को भी दी गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here