
चुनार कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जमुई गांव के रहने वाले 20 वर्षीय किशन कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सुबह 7 बजे जमुई-चुनार अंडरपास पुल के पास हुई।किशन कुमार शौच के लिए रेलवे ट्रैक पर गया था। इसी दौरान अप लाइन पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने कजरहट पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुंचे कजरहट चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया गया है।मृतक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। वह पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। उसके पिता का नाम लक्ष्मी नारायण है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें