डंपर की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के रानीबारी गांव के पास मंगलवार की रात डंपर ने पीछे से बाइक पर टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई, जहां डाक्टर ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, भतीजे को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
जमालपुर थाना क्षेत्र के खेमईबरी गांव निवासी रामलखन (38) टैंपो चलाते थे। मंगलवार की रात वह अपने भतीजे दिव्यांंश पटेल (16) के साथ सोनवर्षा तिलक समारोह में थे। रात 10 बजे वहां से घर लौटते समय अदलहाट थाना क्षेत्र के रानीबाग के पास डंपर ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी।
इससे बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर लेकर चालक भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को नरायनपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने रामलखन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दिव्यांश का ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
मृतक के भाई रामबचन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। आरोपी डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here