दर्शन पूजन के बाद उन्होंने वाराणसी में विश्वनाथ कॉरिडोर, विंध्याचल में विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कराने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़े सवालों से बचती नजर आईं। उन्होंने बताया कि वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद विंध्याचल आई हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रयागराज में एक नाविक से बात करने पर पता चला कि महाकुंभ में भीड़ उमड़ने से उसकी अच्छी कमाई हुई है।
महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए
विंध्याचल। महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे ने रविवार को दोपहर बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचीं। मंदिर के कपाल खुलने के बाद उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर विधि विधान से माता का दर्शन-पूजन किया।
एक टिप्पणी भेजें