बंजारी जंगल में लगी आग, वनविभाग की टीम बुझाने में जुटी

ड्रमंडगंज वनरेंज  के बंजारी जंगल के कंपार्टमेंट नंबर चार और पांच में गुरुवार देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जंगल में आग बुझाने में जुट गई।
बंजारी कलां वनक्षेत्र के लावादह और गरियरवा जंगल देर शाम आग लग गई।आग धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर जंगल में फैल गई। करीब चार सौ मीटर के दायरे में जंगल में आग फैल चुकी है। दूर से ही बंजारी पहाड़ पर लगी आग दिखाई दे रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनदरोगा अभिषेक सिंह वनरक्षक अनादि तिवारी वनकर्मियों के साथ जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे रहे। इससे पूर्व बीते 15 मार्च को भी बंजारी जंगल में आग लग गई थी। जिससे जंगल के हरे भरे पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए थे।
वनदरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि बंजारी जंगल में अज्ञात कारणों से लगी आग को वनविभाग की टीम के साथ बुझाई जा रही है। आग संभवतः मध्यप्रदेश के जंगलों से होकर उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंच गई है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here