घटनास्थल से पुलिस को मिला मोबाइल नंबर अभिषेक के मामा का था। अभिषेक के मामा से बात कर पुलिस ने कूदने की जानकारी परिजनों को दी। कुछ देर बाद युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चुनार थानाध्यक्ष रविंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि वाराणसी की ओर से आया एक युवक पुल पर बाइक खड़ी करने के बाद गंगा में कूद गया। गोताखोरों की मदद से जाल डालकर युवक की तलाश की जा रही है।
पुल पर बाइक खड़ी कर गंगा में कूदा युवक
चुनार कोतवाली क्षेत्र के पक्का गंगा पुल से मंगलवार की रात मढ़िया गांव निवासी अभिषेक उर्फ गोलू (25) ने गंगा में छलांग लगा दी। मछुआरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। वहां एक बाइक और एक पन्ने पर लिखा मोबाइल नंबर मिला। पुलिस ने मोबाइल नंबर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है
एक टिप्पणी भेजें