पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के गले की फांस बनी अपूर्ण सड़कें

मिर्जापुर,  चुनार विधानसभा की आठ अधूरी सड़क लोक निर्माण विभाग के खण्ड-2 के इंजीनियरों के गले की फांस साबित हो रही है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में चुनार विधायक अनुराग सिंह ने इस मामले को जब उनके समक्ष रखा तो मुख्यमंत्री ने डीएम को तत्काल जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिए। कहाकि किसी भी दशा में निर्माण कार्यों में गड़बड़ी न होने पाए।
चुनार विधानसभा में बीते वर्ष दिसंबर माह में आठ सड़कों का निर्माण प्रांतीय खण्ड-2 से कराया गया था। कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों ने सड़कों की लंबाई ही घटा दिए। वहीं शासन से जारी किए गए पूरे बजट को डकार गए। इसकी जानकारी जब चुनार विधायक अनुराग सिंह को हुई तब उन्होने इंजीनियरों को कड़ी फटकार लगाई।इसके बावजूद इंजीनियरों ने अधूरी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया। मुख्यमंत्री के साथ अष्टभुजा डाक बंगले पर हुई बैठक में अनुराग सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष जब इस मुद्दे को उठाया तब उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए डीएम प्रियंका निरंजन को तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दे दिए।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here